Haryana Assembly Election 2019: कैप्टन अभिमन्यु बोले- वंशवाद पर अंतिम चोट करके लोकतंत्र को मजबूत करेगी जनता
कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि पिछले 5 साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने पूरी पारदर्शिता, मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया है। हमें पूरा विश्वास है कि जनता अपना आशीर्वाद देकर एक बार फिर मनोहर सरकार बनाने का काम करेगी।

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु (Capt Abhimanyu) ने कहा कि लोकतंत्र के जिस पर्व का हरियाणा (Haryana) के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उसका ऐलान चुनाव आयोग (EC) ने कर दिया। हरियाणा के मतदाता पंच परमेश्वर बनकर एक बार फिर राज्य की सरकार चुनेंगे। मैं प्रदेश के मतदाताओं से इस महापर्व में बढ-चढ कर भाग लेने और मतदान करने की अपील करता हूँ।
फिर एक बार मनोहर सरकार
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जडें जनता की भागीदारी से ही मजबूत होती हैं। पिछले 5 साल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने पूरी पारदर्शिता, मेहनत और ईमानदारी के साथ काम किया है। हमें पूरा विश्वास है कि जनता अपना आशीर्वाद देकर एक बार फिर मनोहर सरकार बनाने का काम करेगी।
वंशवाद पर चोट कर लोकतंत्र मजबूत करेगी जनता
उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है की जनता इस बार वंशवाद पर अंतिम चोट करके लोकतंत्र को मजबूत करेगी और 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' और 'हरियाणा एक हरियाणवी एक' की नीति पर चलने वाली भाजपा को अपना पूरजोर समर्थन देगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App