Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Haryana Assembly Election: भाजपा ने की प्रत्याशियों की घोषणा, मनोहर लाल करनाल तो योगेश्वर को बड़ौदा से मिला टिकट, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Election) को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची (Bjp First Candidate List) जारी कर दी है। भाजपा की तरफ से 78 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है। दूसरी सूची 3 अक्टूबर को जारी की जा सकती है।

Haryana Assembly Election: भाजपा ने की प्रत्याशियों की घोषणा, जानें किसे कहां से मिला टिकट
X
Haryana Assembly Election: BJP Declare The List Of Candidates, See Who Got Tickets From

हरियाणा विधानसभा चुनावों (Haryana Assembly Election) को लेकर भाजपा ने कांग्रेस से पहले प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। भाजपा की तरफ से सोमवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की गई है। जिसमें 78 प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। इसके अलावा बची हुई सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा 3 और 4 अक्टूबर को दूसरी सूची में की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की रविवार को दोपहर तीन बजे बैठक हुई। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह की मुहर लगने के बाद सोमवार को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। भाजपा की तरफ से पहली सूची में 78 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। जबकि बाकि की सीटों पर 3 अक्टूबर के बाद घोषणा की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने उन सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। जहां पर नेता अपने परिजनों के लिए टिकट मांग रहे हैं। भाजपा उन सीटों पर नेताओं को भरोसे में लेकर प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। ताकि चुनाव के वक्त बगावत का सामना न करना पड़े।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story