Haryana Assembly Election 2019: अशोक तंवर बोले- लोकसभा में हारने वालों को नहीं देना चाहिए विधानसभा का टिकट
अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए विधायक (MLA) की कुर्सियों पर चिपके पुराने नेताओं को युवा नेताओं के लिए सीट खाली करनी चाहिए। युवाओं को मौका मिलना चाहिए। जिन कार्यकर्ताओं ने पिछले पांच वर्षों के दौरान संघर्ष किया है उन्हें भी टिकट मिलनी चाहिए।

कांग्रेस (Congress) के चुनाव प्रचार समिति (Election Campaign Committie) के सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर (Ashok Tanwar) रविवार को रोहतक एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं है। पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को टिकट मांगने और चुनाव लड़ने का अधिकार है।
लोकसभा चुनाव हारने वालों को न मिले टिकट
डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि जिन नेताओं ने लोकसभा का चुनाव लड़ा था और उनकी हार हुई उन्हें विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। टिकट वितरण में भी ध्यान रखा जाए कि ऐसे नेताओं को टिकट ना दे।
युवाओं के लिए खाली होनी चाहिए सीट
उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए विधायक की कुर्सियों पर चिपके पुराने नेताओं को युवा नेताओं के लिए सीट खाली करनी चाहिए। युवाओं को मौका मिलना चाहिए। जिन कार्यकर्ताओं ने पिछले पांच वर्षों के दौरान संघर्ष किया है उन्हें भी टिकट मिलनी चाहिए।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी संगठित है और एक होकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि इस बार देखना है कि क्या नए नतीजे आएंगे। जब तक मेरे हाथ में कमान थी हमने धरने-प्रदर्शन किए और पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App