Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Haryana Assembly Election : नाराज कांग्रेसियों ने पार्टी प्रत्याशी को ही नहीं दी कार्यालय की चाभी

शनिवार सुबह कांग्रेस की महिला प्रत्याशी एवं नगर निगम की पार्षद निर्मला चौहान अपने समर्थकों के साथ शहर के जगाधरी वर्कशॉप मार्ग स्थित इंटक हाल में बने कांग्रेस कार्यालय में अपना चुनावी प्रचार का श्रीगणेश करने के लिए पहुंची थी। मगर इस दौरान उनके वहां पहुंचने से पहले ही नाराज चल रहे कांग्रेस नेताओं ने कार्यालय को ताला जड़ दिया।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी टकरार
X
Conflict between Congress leaders ahead of Maharashtra assembly elections

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर उपजा विरोध नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही कुछ शनिवार को यमुनानगर विधानसभा सीट पर देखने को मिला। कांग्रेस द्वारा यमुनानगर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में प्रत्याशी के रुप में उतारी महिला पार्षद को नाराज कांग्रेस नेताओं ने शहर के मेन बाजार स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय की चाबी नहीं दी। जिससे खफा होकर कांग्रेस प्रत्याशी कार्यालय के समक्ष बरामदे में धरना देकर बैठ गई और हाईकमान को सूचना दे दी।

शनिवार सुबह कांग्रेस की महिला प्रत्याशी एवं नगर निगम की पार्षद निर्मला चौहान अपने समर्थकों के साथ शहर के जगाधरी वर्कशॉप मार्ग स्थित इंटक हाल में बने कांग्रेस कार्यालय में अपना चुनावी प्रचार का श्रीगणेश करने के लिए पहुंची थी। मगर इस दौरान उनके वहां पहुंचने से पहले ही नाराज चल रहे कांग्रेस नेताओं ने कार्यालय को ताला जड़ दिया।

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला चौहान ने काफी देर तक संबंधिक कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं से संपर्क कर कार्यालय की चाबी दिए जाने की मांग की गई। मगर उन्हें कार्यालय की चाबी नहीं दी गई। जिससे नाराज होकर कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला चौहान अपने समर्थकों के साथ कार्यालय के समक्ष बरामदे में दरी बिछाकर धरने पर बैठ गई।

इसी कार्यालय से चलेगा चुनाव प्रचार

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला चौहान ने कहा कि हर चुनाव में इंटक हाल स्थित कार्यालय से ही कांग्रेस का चुनाव प्रचार चलता रहा है। लेकिन इस बार कुछ लोग वहां से चुनाव प्रचार न करने देने के लिए षड्यंत्र रच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंटक हाल पर कुछ लोगों ने अपना कब्जा कर रखा है। मगर वह अपना चुनाव प्रचार इसी कार्यालय से करेंगी। उन्होंने फिलहाल कार्यालय के समक्ष बरामदे में धरने पर बैठकर अपने चुनाव के लिए कार्य शुरू कर दिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story