Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Haryana Assembly Election: इनेलो के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा अकाली दल

केंद्र में सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी अकाली दल (Akali Dal) ने राज्य में तब भाजपा (BJP) से संबंध तोड़ लिये जब कलांवली (Kalanwali) से उसके एक मात्र विधायक बलकौर सिंह (Balkaur Singh) ने भाजपा का दामन थाम लिया।

इनेलो
X
Haryana Assembly Election Akali Dal Will Contest Assembly Elections With INLD

हरियाणा में भाजपा (BJP) के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के बाद शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने बुधवार को यहां घोषणा की कि राज्य विधानसभा चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के साथ गठजोड़ करके लड़े जाएंगे।

बलकौर सिंह ने थामा भाजपा का दामन

केंद्र में सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी अकाली दल ने राज्य में तब भाजपा से संबंध तोड़ लिये जब कलांवली से उसके एक मात्र विधायक बलकौर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया।

2014 में इनेलो और अकाली दल ने मिलकर लड़ा था चुनाव

2014 के विधानसभा चुनाव भी अकाली दल ने इनेलो के साथ गठबंधन में लड़े थे। बाद में 2017 में सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर दोनों के संबंध टूट गये।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story