Haryana Assembly Election 2019: भूपेंद्र सिंह हुड्डा- कुमारी शैलजा आज, दुष्यंत कल रोहतक में दिखाएंगे ताकत
कांग्रेस (Congress) के कार्यकर्ता सम्मेलन पर सभी की नजर इसलिए रहेगी, क्योंकि हुड्डा (Bhupender Singh Hooda) और शैलजा (Kumari Shailja) को पद मिलने के बाद वे पहली बार रोहतक में इकट्ठे कार्यक्रम करने वाले हैं।

हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) को लेकर रोहतक में दो दिनों तक गरमा-गरम माहौल रहेगा। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupender Singh Hudda) और कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा (Kumari Shailja) नई अनाजमंडी में कार्यकर्ता सम्मेलन करके ताकत दिखाएंगे।
कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन पर सबकी नजर
वहीं रविवार को जन नायक जनता पार्टी रविवार को सम्मान समारोह के जरिए दम दिखाने दिखाएगी। दोनों की कार्यक्रम राजनीति की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन पर सभी की नजर इसलिए रहेगी, क्योंकि हुड्डा और शैलजा को पद मिलने के बाद वे पहली बार रोहतक में इकट्ठे कार्यक्रम करने वाले हैं। इस कार्यकर्ता सम्मेलन में रोहतक और प्रदेश के कौन-कौन नेता शामिल होंगे, इस पर निगाहें टिकी हुई हैं।
जेजेपी का भी सम्मान समारोह
बताया जा रहा है कि सम्मेलन में रोहतक सीट को लेकर भी विशेष रूप से मंथन होगा। जेजेपी भी रविवार को सम्मान समारोह में प्रदेश के नेताओं को इकट्ठा करने वाली है। दोनों की कार्यक्रमों में चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की तरफ इशारा भी किया जा सकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App