हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी सांसद ने की भविष्यवाणी, पार्टी की होगी हार
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने राज्य में होने वाले विधानसभा में बीजेपी की हार के संकेत दिए है। सांसद सैनी के मुताबिक इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित है और यह केवल आम जनता की भावना को दर्शाता है।

हरियाणा में भाजपा के 70 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के मिशन को लेकर उन्हीं के पार्टी के एक सांसद ने भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राज कुमार सैनी ने राज्य में होने वाले विधानसभा में बीजेपी की हार के संकेत दिए है।
सांसद सैनी के मुताबिक बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव में 70 से ज्यादा सीटे हासिल करना चाहती है। लेकिन खुद उन्हीं की पार्टी के सांसद ने हरियाणा में बीजेपी की जीत पर आशंका जाहिर कर दी है। सांसद के मुताबिक बीजेपी जो 70 से ज्यादा सीटे लाने के बारे में सोच रही वह काल्पनिक मात्र है।
ये भी पढ़ेःजानें कौन था माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी, 17 साल की उम्र में रखा था जुर्म की दुनिया में पहला कदम
सैनी के मुताबिक इसमें 0 एक्सट्रा है। यही नहीं सांसद सैनी के मुताबिक इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार सुनिश्चित है और यह केवल आम जनता की भावना को दर्शाता है।
As far as BJP's Mission 70+ in next Haryana elections is concerned. I think the '0' is an extra in the figure and this is the sentiment among people in the state: Raj Kumar Saini, BJP MP from Kurukshetra pic.twitter.com/Tf7aEVT77k
— ANI (@ANI) July 9, 2018
आपको बता दे कि ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव अक्टूबर के महीने में हो सकते है। जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है।
गौरतलब है कि वर्तमान में राज्य में बीजेपी की सरकार है। और मनोहल लाल खट्टर राज्य के मुख्यमंत्री है। आपको बता दे कि हरियाणा विधानसभा में कुल 90 सीटे है। और जिनमे से 47 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App