मौत बनकर सड़कों पर दौड़ रहा कोहरा, करनाल में टकराईं कई गाड़ियां, 3 की मौत
हरियाणा के करनाल जिले में सोमवार सुबह घना कोहरा होने के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।

हरियाणा के करनाल जिले में सोमवार सुबह घना कोहरा होने के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा करनाल के कोहंड कस्बे के पास नैशनल हाइवे नंबर एक पर अधिक कोहरा होने के कारण कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि इन सभी गाड़ियां की गति तेज थी।
Three killed, several injured after multiple accidents due to low visibility caused by fog in Karnal #Haryana pic.twitter.com/Gmhe1LMjg1
— ANI (@ANI) January 22, 2018
हादसे में घायल हुए लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों कें मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में दो बाइक सवार के अलावा एक कार चालक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- 'क्वांटिको' सीजन 3 की शूटिंग में बीजी प्रियंका चोपड़ा ऑस्कर नॉमिनेशन की करेंगी घोषणा
हादसे की वजह से हाइवे का रास्ता घंटों जाम रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक जाम खुलवाया। बता दें कि ये सभी गाड़ियां करनाल से दिल्ली की ओर जा रही थीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App