गुरूकुल का घिनौना सच आया सामने, यौन शोषण के शिकार मासूमों को...
हरियाणा रोहतक के गुरूकुल स्कूल का घिनौना सच सामने आया है। छह छात्रों ने अपने सीनियर और शिक्षक पर यौन शौषण का गंभीर आरोप लगाए हैं।

हरियाणा रोहतक के गुरूकुल स्कूल का घिनौना सच सामने आया है। छह छात्रों ने अपने सीनियर और शिक्षक पर यौन शौषण का गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस को जानकारी मिलने के बाद पीड़ित छात्रों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।
बताया जा रहा है कि करीब एक साल से बच्चों के साथ घिनौने काम हो रहे थे लेकिन वार्डन और प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया। इसको लेकर स्कूल प्रशासन पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
Rohtak: Six students of a Gurukul in Ladhout allege that they were sodomized by their seniors. Police have registered case and begun investigation. Victims have been sent for a medical test. #Haryana pic.twitter.com/4JTh2IHXPI
— ANI (@ANI) August 27, 2018
इसे भी पढ़ें- यौन उत्पीड़न के आरोप में मौलाना गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी में भेजा
इस घटना की जानकारी सबसे पहले एक छात्र ने दी। इसके बाद पांच और पीड़ित छात्र सामने आए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही इस मामले की जांच चल रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App