गुरुग्राम: पिता बोले- मेरे बेटे का हुआ मर्डर, चाहिए इंसाफ
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र के शव के पास से एक चाकू बरामद हुआ।

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में एक कक्षा दो के छात्र का शव टॉयलेट के अदंर से बरामद किया गया है। इस घटना की सूचना स्कूल में फैलते ही हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव के पास से एक चाकू बरामद किया है। वहीं छात्र के गर्दन पर कई तरह घाव के निशान मिले हैं।
Gurugram: Body of a class II student found inside a toilet in Ryan International School, Bhondsi.
— ANI (@ANI) September 8, 2017
7 वर्षीय छात्र दूसरी कक्षा में पढ़ता था। बच्चे ही हत्या गला रेतकर की गई है। पुलिस ने शव के पास से चाकू बरामद किया है। फिलहाल इस मामल की जांच की जा रही है। पुलिस स्कूल में लगे सीसीटीवी के जरिए सबूत ढूंढने की कोशिश कर रही है।
इस दौरान स्कूल प्रशासन पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहें है कि स्कूल परिसर में चाकू कैसे लाया गाया। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि ये मामला मर्डर का है। शव मिलने को लेकर पुलिस स्कूल बस ड्राइवर और स्टाफ से पूछताछ करेगी।
पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है। हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि सात साल का बच्चा चाकू से आत्महत्या नहीं कर सकता है।
स्कूल में छात्र की संदिग्ध मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। गुस्साए लोगों ने स्कूल में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। और साथ ही रेयान स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर की जा रही है।
#Gurugram Protesters vandalise school property after body of a Class II student was found with injury marks pic.twitter.com/y2sqD2YTDx
— ANI (@ANI) September 8, 2017
बताया जा रहा है कि बच्चे के स्कूल पहुंचने के 10 मिनट बाद ही यह घटना हुई। जानकारी के मुताबिक अभिभावक के पास स्कूल से फोन गया था कि उनका बच्चा टॉइलट में गिर गया है।
स्कूल की केयरटेकर नीरजा बत्रा का कहना है, 'हमें इस हादसे के बारे मे कोई जानकारी नहीं है लेकिन जैसे ही हमें बच्चे के साथ हादसे के बारे में पता चला, हम उसे अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गए।
Don't knw what exactly happend.As soon as we came to knw abt child, rushed him to hospital:Neerja Batra,caretaker,Ryan Intl School #Gurugram pic.twitter.com/UbSmeV4MUK
— ANI (@ANI) September 8, 2017
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App