खड़ी खराब कार में बंद हुईं दो मासूम, दोनों की हुई मौत
गुरुग्राम के जमालपुर गांव में 5 साल की जुड़वा बहनों की कार में दम घुटने से मौत हो गई।

गुरुग्राम के पटौदी जिले के जमालुपर गांव में दो मासूमों की मौत का मामला सामने आया है। 5 साल की दो जुड़वा बहने घर से बाहर खेलने गई थी। खेलते-खेलते दोनों पहन एक खराब कार में जाकर बैठ गई। जिसके बाद जुड़वा बहनों की गाड़ी में दम घुटने से मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जमालुपर निवासी गोविंद फौज में नौकरी करता है। उसकी साढ़े पांच वर्ष की दो जुड़वां बेटियां थी। दोनों बहनों ने गलती से खुदको गाड़ी में लॉक कर लिया था।
दोनों जुड़वां बहने हर्षा तथा हर्षिता बीते मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर के बाहर खेल रही थी। शाम साढ़े 6 बजे तक दोनों के घर के अंदर नहीं गई तो हर्षा की मां ने बाहर आकर देखा तो बच्ची कहीं नजर नही आई।
जिसके बाद दोनों को परिवार वाले ढूंढते रहे। पूरे गांव में खोज बाद भी दोनों बहनें नहीं मिलीं। इसी बीच किसी ने परिजनों को बताया कि दोनों कार के पास खड़ी थीं। जिसके बाद घरवालों ने कार के दरवाजे खोले तो दोनों की दम घुटने से मौत हो गई थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App