प्रद्युम्न हत्याकांड: सीबीआई ने तीन लोगों को लिया हिरासत में, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
रयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्यु्म्न की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।

प्रद्युम्न हत्याकांड के मामले में सीबीआई की टीम गुरुग्राम के रयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंची। वहीँ आज शनिवार सुबह आठ बजे पहले सीबीआई की टीम पुलिस कमीश्नर के ऑफिस पहुंची थी।
CBI team arrived at #Gurugram police commissioner's office. CBI has registered a case in murder of #Pradyuman at Ryan Intl School. pic.twitter.com/uqJesHqzWR
— ANI (@ANI) September 22, 2017
Gurugram: Three member #CBI team reaches #RyanInternationalSchool #PradyumanMurderCase
— ANI (@ANI) September 23, 2017
सीबीआई टीम ने उस टॉयलेट की भी जांच की जहां रयान की हत्या हुई थी। 12 सदस्य फोरेंसिक टीम भी स्कूल में पहुंची। सीबीआई ने आरोपी कंडक्टर अशोक समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।
सीबीआई ने स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार, रेयान इंटरनेशनल समूह के क्षेत्रीय प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और एचआर प्रमुख जियस थॉमस की अदालत से हिरासत मांगी।
#PradyumanMurderCase: 3 accused (bus conductor & 2 people from Ryan), who were earlier arrested by Haryana Police, sent to 1 day CBI custody
— ANI (@ANI) September 23, 2017
गौरतलब है कि शुक्रवार को हरियाणा सरकार से सीबीआई को अधिसूचना प्राप्त हुई है जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में केस दर्ज किया था।
पिछले हप्ते खट्टर ने की थी सीबीआई जांच की सिफारिश
इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रद्युम्न हत्याकांड की सीबीआई से जांच की सिफारिश की थी। इस बीच हरियाणा पुलिस ने रायन ग्रुप के मालिकों से पूछताछ का फैसला किया है।
गुरुग्राम पुलिस ने रायन इंटरेशनल ग्रुप के फाउंडर ऑगस्टीन पिंटो, उनकी पत्नी व ग्रुप एमडी ग्रेस पिंटो और बेटे व ग्रुप के सीईओ रायन पिंटो को समन जारी किया है। रायन के मालिकों से 26 सितंबर को पुलिस पूछताछ होगी।
8 सितंबर को हुई थी प्रद्युम्न की हत्या
बता दें कि 8 सितंबर को गुरुग्राम के भोंडसी स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल के शौैचालय में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले 7 साल के प्रद्युम्न की गला काटकर नृशंस हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में उसी दिन स्कूल बस के कंडक्टर अशोक को गिरफ्तार किया था।
बाद में स्कूल प्रशासन से जुड़े 2 अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया। इस हत्याकांड के खिलाफ देशभर में तीखी प्रतिक्रिया देखी गई। आखिरकार दबाव को देखते हुए खट्टर सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App