किड़नी ट्रांसप्लांट के बाद हुई मरीज की मौत, अस्पताल ने परिजनों को नहीं दिया शव
हरियाणा के गुरुग्राम के नामचीन अस्पताल में मरीज का किड़नी ट्रांसप्लांट किया गया। ट्रांसप्लांट सफल नहीं होने पर मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों पर रुपये कम पड़ने पर अस्पताल ने शव नहीं दिया।

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित नामचीन अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल में मरीज का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया। ट्रांसप्लांट सफल नहीं होने से मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल ने बाकि रुपये देकर शव ले जाने को कहा। लेकिन परिजनों के पास 31 हजार रुपये कम पड़ गए तो अस्पताल ने शव नहीं दिया। करीब 12 घंटे बाद परिजनों के रुपयों का इंतजाम करने पर परिजनों को शव सौंपा है।
गुरुग्राम की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेदांता अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए प्रतापगढ़ निवासी नंदलाल (60) को लाया गया। लेकिन ट्रांसप्लांट सफल नहीं हुआ। जिसके कारण उनकी मौद बुधवार रात 1 बजे के करीब हो गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने उनसे बकाया रुपयों का भुगतान करने को कहा। लेकिन परिजनों के पास 31 हजार रुपये कम पड़ गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने परजिनों को शव नहीं दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 घंटे बाद परिजनों को शव लौटाया है।
गुड़गांव के सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन की आत्मा मर चुकी है।
— Ram khatana (@ram_khatana) November 28, 2019
यहां किडनी ट्रांसप्लांट के बाद प्रतापगढ़ निवासी नंदलाल (60) की बुधवार रात करीब 1 बजे मौत हो गई। लेकिन परिजनों के पास 31 हजार रुपए बेलेंस नहीं था तो 12 घंटे तक डेडबॉडी नहीं दी। ये हैं मेदांता अस्पताल गुड़गांव।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App