छोटे दस्तकारों को बिना ब्याज 25 हजार रूपए तक का ऋण देगी सरकार- मनोहरलाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए तहसील स्तर पर अन्त्योदय कार्यालय खोले जायेंगे।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Feb 2018 11:40 PM GMT
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए तहसील स्तर पर अन्त्योदय कार्यालय खोले जायेंगे।
छोटे दस्तकारों को बिना ब्याज 25 हजार रूपए तक के ऋण उपलब्ध करवाने हेतु संत रविदास सहायता योजना भी आरंभ होगी।
मुख्यमंत्री आज यहां संत रविदास जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समरसता दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की करीब 300 योजनाएं ऐसी है जिनका लाभ योग्य पात्रों तक नहीं पहुंच पाता और ना ही आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग को इन योजनाओं की जानकारी मिल पाती।
सभी योजनाओं का एक ही छत के नीचे ब्यौरा उपलब्ध करवाने और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के समाज में अंतिम व्यक्ति का उत्थान विचार को साकार करने के लिए तहसील स्तर पर अंत्योदय कार्यालय स्थापित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि संत रविदास सहायता योजना के तहत कोई भी जरूरतमंद छोटा दस्तकार या महिला स्वरोजगार के लिए बैंक से 25 हजार रूपए तक का रिण ले सकते है। इसका ब्याज सरकार द्वारा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अप्रैल माह से राज्य के 11 जिलों में डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास स्थापित करने का कार्य शुरू किया जाएगा।
उधर, छात्र संघ चुनाव को बहाल करने, युवाओं को रोजगार देने व बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर इनसो की जिला इकाई ने रविवार को यहां सीएम मनोहर लाल के दौरे के दौरान नारेबाजी की।
इस दौरान इनसो के नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इनसो के ओमी तंवर, अजय, भूण्डू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story