एक ही दिन तीन हत्याओं को अंजाम देने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, 25 हजार का घोषित का इनाम
क्राइम ब्रांच ने हरियाणा में एक ही दिन में तीन मर्डर करने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। सुमित कठवाल नामक यह बदमाश गोहाना, सोनीपत का रहने वाला है। इसके पास से दो कट्टे और तीन कारतूस भी बरामद हुये है।

क्राइम ब्रांच ने हरियाणा में एक ही दिन में तीन मर्डर करने वाले गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। सुमित कठवाल नामक यह बदमाश गोहाना, सोनीपत का रहने वाला है। इसके पास से दो कट्टे और तीन कारतूस भी बरामद हुये है।
हरियाणा पुलिस की तरफ से इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। एएचटीयू के एसीपी सुरेंद्र कुमार गुलिया की टीम के कांस्टेबल संदीप को सूचना मिली थी कि 25 अगस्त को हरियाणा का कुख्यात बदमाश रोहिणी एरिया में आने वाला है।
इसके बाद पुलिस ने कंझावला रोड सेक्टर-21, रोहिणी से सुमित को दबोच लिया। जांच पड़ताल में पता चला कि सुमित गोहाना के सदर थाना अंतर्गत डबल मर्डर केस समेत तीन मर्डर केस में शामिल रहा है।
आरोपी 11वीं तक पढ़ा है। इससे पहले वह हत्या और लूट के केस में गिरफ्तार भी हो चुका है। दिसंबर 2018 में जमानत पर बाहर आया था। सुमित 16 अप्रैल को अपने दोस्त प्रदीप, रवि और अक्षय के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर में भी हत्या को अंजाम दे चुका हैं।
इसके अलावा इसी साल 4 जून को सोनीपत में अधेड़ उम्र के बलबीर की हत्या की थी। 8 जून को सुमित और उसके साथियों ने सोनीपत में होशियार सिंह व उसकी पत्नी की गोली मारकर हत्या की थी। इसी दिन इन्होंने सोनीपत में ही अपने पड़ोसी सुरेंद्र की हत्या को अंजाम दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App