पलवल : घर में घुसकर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज
पलवल शहर में रविवार को एक घर में घुस कर कुछ लोगों द्वारा एक युवती के साथ कथित तौर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है।

पलवल शहर में रविवार को एक घर में घुस कर कुछ लोगों द्वारा एक युवती के साथ कथित तौर सामूहिक बलात्कार करने तथा विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है।
महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
मामले की जांच करने वाली बबीता के अनुसार एक पीडि़ता महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 14 अप्रैल को 22 साल की पीड़िता अपने घर में अकेली थी।
यह भी पढ़ेंः सूरत रेप-मर्डर केस की जांच करेगी क्राइम ब्रांच, पीड़िता की पहचान करने वाले को पुलिस देगी 20 हजार
इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर दया कालोनी निवासी पेंटर, कुलदीप, रवि, शक्ति व मिथुन उसके घर में घुस आए और बारी - बारी से उसके साथ बलात्कार किया ।
जब पीडि़ता ने उक्त लोगों का विरोध किया तो उन्होने पीडि़ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
एक अन्य मामले में चांदहट थाना क्षेत्र से 22 वर्षीय लडक़ी रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने लडक़ी के भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
(भाषा-इनपुट)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App