Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

साहा-यमुना नगर से हटेगा खूनी सड़क का दाग, CM और गडकरी करेंगे हाइवे का शिलान्यास

शायद ही ऐसा कोई दिन रहा हो जब इस रोड पर कोई जान किसी वाहन की भेंट न चढ़ी हो।

साहा-यमुना नगर से हटेगा खूनी सड़क का दाग, CM और गडकरी करेंगे हाइवे का शिलान्यास
X
अंबाला. साहा-यमुनानगर मार्ग कई सालों से खूनी सड़क के तौर पर चर्चित रहा है। शायद ही ऐसा कोई दिन रहा हो जब इस रोड पर कोई जान किसी वाहन की भेंट न चढ़ी हो।
इस रोड पर हरियाणा के अलावा पंजाब, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित चंडीगढ़ तक के वाहनों का आना-जाना है। लेकिन यह रोड भी पचास साल पहले वाली हालत में है।
इस रोड पर वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे का दर्जा दिया है।
बीस जुलाई को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस सड़क को चौड़ा करने के काम का शिलान्यास करेंगे।
मुलाना की विधायक संतोष चौहान सारवान का कहना है कि उनके प्रयास से सीएम ने केंद्र सरकार से मिलकर इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दिलवाई।
सारवान ने कहा कि अगर इस क्षलाके के पूर्व विधायक व राज्य सरकार में मंत्री रहे फूलचंद मुलाना को लोगों की जान की कीमत पता होती तो वे सालों पहले इस सड़क को चौड़ा करवा देते।
वहीं, फूलचंद मुलाना का कहना है कि यह प्रोजेक्ट यूपीए सरकार के समय में ही मंजूर हो गया था। इसका बजट भी आवंटित हो गया था।
ये भी पढें -
दिल्ली में नया हरियाणा भवन, 250 करोड़ की लागत से बनेगी नई बिल्डिंग
लेकिन प्रोजेक्ट किसी के समय में भी मंजूर हुआ हो लेकिन संतोष सारवान इस प्रोजेक्ट के बहाने साहा में सीएम व गडकरी की रैली करवा कर हल्के पर अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।
इस मार्ग के प्रथम चरण में 86.362 किलोमीटर लंबे चार मार्गी मार्ग के निर्माण पर 904.50 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से संबंधित अन्य जानकारी-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story