हरियाणा: महेंद्रगढ़ कोर्ट से फिल्मी स्टाइल में कैदी को छुड़ा ले गए साथी
साथी बदमाश आरोपी को फिल्मी अंदाज में कोर्ट से छुड़ाकर ले गए।

हरियाणा के नारनौल जेल से लूटपाट और हत्या के कई मामलों में आरोपी विक्रम उर्फ पपला को पेश के लिए महेंद्रगढ़ कोर्ट लाया गया था। बदमाश विक्रम को फिल्मी अंदाज में कोर्ट से छुड़ाकर ले गए।
बता दें कि जिस समय आरोपी को पेशी के कोर्ट लाया गया था। जैसे ही गाड़ी कोर्ट पहुंची और कैदियों को उतारा गया तो विक्रम को उतारते समय पुलिस पार्टी पर 8 से 10 हथियारों से लैश हमलावरों ने हमला कर दिया और कैदी को छु़ड़ा ले गए।
Haryana: 4 policemen injured in firing by 2 bike-borne men who were attempting to help an accused escape from Sessions Court in Mahendragarh
— ANI (@ANI) September 8, 2017
इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए। जिसके बाद घायल पुलिसकर्मीयों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सब इंस्पेक्टर जयपाल के पेट में और हवलदार हरिसिंह की कनपटी में गोली लगी। वहीं राहुल जोकि पूनम जज का गनमैन है को भी गोली लगी है। वहीं एक को गंभीर हालत के चलते रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App