चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
झज्जर में मंगलवार दोपहर एक कार में अचानक आग लग गई, ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।

झज्जर शहर के बेरी गेट क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बाद एकाएक चलती कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया और चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में चालक ने सूचना फायर बिग्रेड को दी।
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। जानकारी अनुसार क्षेत्र के गांव मेहंदीपुर डाबौदा के रविंद्र को नागरिक अस्पताल से सूचना मिली थी कि उसके परिजनों को सड़क दुर्घटना में चोट लगी है।
घटना का पता चलते ही रविंद्र अपनी कार में अपने भांजे के साथ सवार होकर झज्जर के लिए रवाना हुआ। इसी दौरान जब वह बेरी गेट क्षेत्र में पहुंचा तब एकाएक कार से धुंआ उठता हुआ दिखाई दिया। देखते ही देखते कार में आग लग गई। बाद में रविंद्र और उसके भांजे से गाड़ी से कूदकर बाहर निकलते हुए अपनी जान बचाई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App