चलती बस में लगी आग, कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान
रेवाड़ी के धारूहेड़ा के बेस्टेक मॉल के पास मंगलवार की दोपहर को एक निजी कंपनी की चलती बस में आग लग गई। बस में सवार कंपनी कर्मचारियों ने कूद कर जान बचाई। बस पूरी तरह से जलकर स्वाह हो गई।

रेवाड़ी के धारूहेड़ा के बेस्टेक मॉल के पास मंगलवार की दोपहर को एक निजी कंपनी की चलती बस में आग लग गई। बस में सवार कंपनी कर्मचारियों ने कूद कर जान बचाई। बस पूरी तरह से जलकर स्वाह हो गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की गाडि़यों ने दो घंटे बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर स्थित एक कंपनी की बस 33 कर्मचारियों को ड्यूटी देने के बाद उन्हें लेकर धारूहेड़ा की ओर आ रही थी। जब यह बस धारूहेड़ा के बेस्टेक मॉल के पास पहुंची तो अचानक उसके इंजन से आग निकलने लगी। पहले तो यह चालक बिरेन्द्र को समझ नहीं आया कि यह आग कैसे लगी।
जब धीरे-धीरे यह आग विकराल रूप धारण करने लगी तो कर्मचारियों ने खिड़की व दरवाजों से कूदकर जान बचाई। सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और दो घंटे बाद आग पर काबू पाया। तब तक बस पूरी तरह से जल चुकी थी। धारूहेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App