Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

गुरूग्रामः पाकिस्तान भेजने की धमकी देकर मुस्लिम युवक की काटी दाढ़ी, FIR दर्ज

दलित युवकों की दाढ़ी-मूंछ काटने की घटना के बाद अब एक मुस्लिम युवक की जबरन दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद युवक ने एफआईआर दर्ज कराई है।

गुरूग्रामः पाकिस्तान भेजने की धमकी देकर मुस्लिम युवक की काटी दाढ़ी, FIR दर्ज
X

दलित युवकों की दाढ़ी-मूंछ काटने की घटना के बाद अब एक मुस्लिम युवक की जबरन दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद युवक ने एफआईआर दर्ज कराई है।

इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर कांड पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, बिहार और केंद्र सरकार से मांगी रिपोर्ट

गुरूवार को घटना को लेकर मुस्लिम युवक द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दाढ़ी काटने वाले नाई को गिरफ्तार कर ली है। फिलहाल उन बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

पीड़ित युवक मेवात के बादली गांव का रहने वाला है। और वह गुरुग्राम (गुड़गांव) मंडी सब्जी लेने आया था। युवक ने बताया कि उसके जबरदस्ती करने वाले युवकों को समझाने की बहुत कोशिश की और उनके हाथ जोड़े।

युवक गिड़गिड़ा कर कहता रहा कि हम मुस्लिम हैं और हमारा समुदाय दाढ़ी कटवाने का इजाजत नहीं देता है। फिर भी वो नहीं माने, मारपीट की और दाढ़ी पर कैंची चला दी। बदमाश युवक यह भी कह रहे थे कि तू पाकिस्तानी नहीं है तो फिर दाढ़ी कटवा।

युवक ने गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story