गुरूग्रामः पाकिस्तान भेजने की धमकी देकर मुस्लिम युवक की काटी दाढ़ी, FIR दर्ज
दलित युवकों की दाढ़ी-मूंछ काटने की घटना के बाद अब एक मुस्लिम युवक की जबरन दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद युवक ने एफआईआर दर्ज कराई है।

दलित युवकों की दाढ़ी-मूंछ काटने की घटना के बाद अब एक मुस्लिम युवक की जबरन दाढ़ी काटने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद युवक ने एफआईआर दर्ज कराई है।
इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर कांड पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, बिहार और केंद्र सरकार से मांगी रिपोर्ट
गुरूवार को घटना को लेकर मुस्लिम युवक द्वारा एफआईआर दर्ज कराने के बाद पुलिस ने दाढ़ी काटने वाले नाई को गिरफ्तार कर ली है। फिलहाल उन बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है जिसके कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
पीड़ित युवक मेवात के बादली गांव का रहने वाला है। और वह गुरुग्राम (गुड़गांव) मंडी सब्जी लेने आया था। युवक ने बताया कि उसके जबरदस्ती करने वाले युवकों को समझाने की बहुत कोशिश की और उनके हाथ जोड़े।
Haryana: FIR registered in Sector 29 Gurugram, after a youth Yunus filed complaint that a couple of unidentified men forcibly shaved off his beard following an altercation.
— ANI (@ANI) August 2, 2018
युवक गिड़गिड़ा कर कहता रहा कि हम मुस्लिम हैं और हमारा समुदाय दाढ़ी कटवाने का इजाजत नहीं देता है। फिर भी वो नहीं माने, मारपीट की और दाढ़ी पर कैंची चला दी। बदमाश युवक यह भी कह रहे थे कि तू पाकिस्तानी नहीं है तो फिर दाढ़ी कटवा।
Incident took place on July 31.Three including the barber have been arrested and will be produced before the court today. This is an isolated incident and no organisation is involved in it: Sumit Kuhar, DCP Gurugram (Crime) on beard of a youth forcibly shaved off in Gurugram. pic.twitter.com/jXaAutsyZB
— ANI (@ANI) August 2, 2018
युवक ने गुरुग्राम के सेक्टर 37 थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App