फौगाट खाप पंचायत ने शादी के अलावा कई अहम फैसलें लिए, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
चरखी दादरी में फौगोट खाप पंचायत ने कार्यकारिणी की मीटिंग की सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए कई अहम फैसलें लिए हैं।

हरियाणा के चरखी दादरी में रविवार को फौगाट खाप पंचायत ने बड़ा फैसला लिया है। पंचायत ये फैसला उस समय लिया है जब शादी का सीजन चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक खाप पंचायत ने कार्यकारिणी की मीटिंग में सामाजिक मुद्दों पर चर्ची की है।
पंचायत ने फैसला लिया है कि खाप के अंतर्गत आने वाले 19 गांवों में शादी में डीजे नहीं बजेगा। इसी के साथ ही समारोह कार्यक्रम रात 10 बजे तक निपटाना जरूरी होगा। यदि कोई भी खाप पंचायत के फैसले के खिलाफ कार्य करेगी को उसे दंडित किया जाएगा। खाप पंचायत ने इन नियमों को लागू करवाने के लिए गांव स्तर पर भी कमेटियों का भी गठन किया
खाप ने मृत्यु भोज पर भी लगाई रोक रहेगी
इन फैसलों के अलाव खाप पंचायत ने एक और आवश्यक फैसला लिया है। खाप पंचायत ने मृत्यु भोज पर भी रोक लगा दी है। पंचायत का कहना है कि यदि कोई इन फैसलों का उल्लंघन करेगा तो उन पर कमेटी कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही खाप ने जाट आरक्षण के दौरान पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पर लगे आरोपों की उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।