फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की आठ गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की एक बाद एक आठ गाडि़यां आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

बहादुरगढ़ शहर के एचएसआईआईडीसी में बीती रात एक फैक्ट्री में आग लग गई। आगजनी में कंपनी में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की एक बाद एक आठ गाडि़यां आग बुझाने में जुट गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
बता दें कि एचएसआईआईडीसी के सेक्टर-16 में प्लॉट नंबर-42 में बालाजी बाइसनस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री चल रही है। शनिवार रात को अचानक शार्ट सर्किट की वजह से फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम आग बुझाने में जुट गई।
एक बाद एक फायर ब्रिगेड की 8 गाडि़यां मौके पर पहुंची। काफी देर के प्रयासों के बाद आग को काबू कर लिया गया। इस दौरान कई उद्योगपति भी मौके पर पहुंचे और स्थिति को लेकर जानकारी प्राप्त की। आग लगने से कंपनी का काफी तैयार व कच्चा माल जल कर राख हो गया।
आग में जलकर काफी मशीनरी भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि अग्निकांड के दौरान कंपनी में काम करने वाले किसी भी कर्मचारी को चोट व नुकसान नहीं हुआ। दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों की तफसील से पड़ताल कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App