अपना घर मामला: नौ दोषियों की सजा पर सबकी नजर, बच्चियों को मिलेगा न्याय
बहुचर्चित अपना घर मामले में शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी। जिन बच्चियों पर जुल्म ढहाए गए थे, उन्हें सजा का बेसब्री से इंतजार है।

रोहतक के बहुचर्चित अपना घर मामले में शुक्रवार को सजा सुनाई जाएगी। जिन बच्चियों पर जुल्म ढहाए गए थे, उन्हें सजा का बेसब्री से इंतजार है। छह साल में 121 गवाहों के बयान दर्ज किए गए, 62 बच्चों और 65 महिलाओं की डॉक्टरी जांच की गई, सीबीआई की अदालत में सुनवाई हुई, तब जाकर जसवंती और उसके सहयोगियों को आज सजा का ऐलान होगा।
इस मामले में 18 अप्रैल को जसवंती समेत 9 लोगों को दोषी करार दिया गया था। पूर्व बाल विकास परियोजना अधिकारी अंग्रेज कौर हुड्डा को बरी कर दिया गया था। जिन बच्चियों को हवस का शिकार बनाया गया था, उनकी गवाही ने आरोपितों को दोषी साबित करने में अहम भूमिका निभाई। 10-12 बच्चियों और युवतियों ने गलत काम कराए जाने की गवाही दी थी।
ये भी पढ़ें- केंद्र से इंदु मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट जज बनाने के प्रस्ताव को मिली मंज़ूरी, CJI ने किया इनकार
उन्होंने अपना घर के सारे माहौल के बारे में बताया। इस केस में बाद में जय भगवान और सतीश पर गैंगरेप की धाराएं जोड़ी गई थीं।
ऐसे हुआ खुलासा
पानीपत और हांसी भेजी थी बच्चियां
इंदिरा गांधी महिला शक्ति पुरस्कार
इन्हें होगी सजा
बदले हुए पोस्को एक्ट के अनुसार सजा हुई तो
मोहित वर्मा, एडवोकेट, रोहतक
मुझे पूरापता नहीं कि क्यां धाराएं लगी हुई हैं। लेकिन ऐसे मामलों में कम से कम आजीवन कारावास सजा हो सकती है। बेल मिलने के चांस तो है ही नहीं। जितने दिन दोषियों ने जेल में गुजारे हैं, कुल सजा में से वे कम हो जाएंगे।
दीपक कुंडू, एडवोकेट, रोहतक
ये भी पढ़ें- चीन के वुहान शहर के लिए रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति शी के साथ करेंगे बैठक
इन्होंने पुलिस की लाठियां खाई
शारीरिक शोषण ऊपर से भूखा भी रखा जाता था
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App