Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

निर्वाचन अधिकारी ने किया मतगणना व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण, प्लास्टिक का प्रयोग कम करने का आदेश

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा ने महारानी किशोरी जाट महाविद्यालय में स्थित 60-महम विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम पर हो रही ईवीएम मशीनों की तैयारियों का निरीक्षण किया।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 : 21 अक्टूबर क्लोज डे हुआ घोषित, बंद रहेंगे सभी प्रवाइवेट-सरकारी संस्थान
X
haryana assembly election 2019 close day on 21 october voting day haryana

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आरएस वर्मा ने महारानी किशोरी जाट महाविद्यालय में स्थित 60-महम विधानसभा क्षेत्र के मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम पर हो रही ईवीएम मशीनों की तैयारियों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश हुए कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग भी कम से कम किया जाए। इस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी पार्टियों के उम्मीदवार या उनके द्वारा अधिकृत चुनाव एजेंट मतगणना केंद्र स्ट्रांग रूम पर हो रही ईवीएम मशीनों की तैयारियों का जायजा प्रात: 10 से सायं 5 बजे के बीच कर सकते हैं।

इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि किट बैग के अन्दर डाली जाने वाली चुनाव सामग्री में कम से कम प्लास्टिक का प्रयोग किया जाए। मौके पर एसडीएम महम एवं रिटर्निंग अधिकारी अभिषेक मीणा, तहसीलदार महम हरकेश गुप्ता, नायब तहसीलदार अजीत कलकल, लाखनमाजरा के नायब तहसीलदार रतिराम व सहायक अधीक्षक बिजेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story