Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

चौटाला परिवार में जारी है घमासान, भतीजे दुष्यंत ने चाचा अभय को बताया नॉन सीरियस पॉलिटिशियन

हरियाणा में अगले दो महीने के भीतर विधानसभा चुनाव होने हैं। जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सारी पार्टियों के नेताओं ने जनसंपर्क बढ़ा दिया है। सत्ताधारी भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। वहीं चौटाला परिवार आपस में ही जुबानी जंग जारी है।

चौटाला परिवार में जारी है घमासान, भतीजे दुष्यंत ने चाचा अभय को बताया नॉन सीरियस पॉलिटिशियन
X
Dushyant chautala target abhay chautala non serious politician

हरियाणा में अगले दो महीने के भीतर विधानसभा (Assembly Election 2019) चुनाव होने हैं। जनता को अपने पक्ष में करने के लिए सारी पार्टियों के नेताओं ने जनसंपर्क बढ़ा दिया है। सत्ताधारी भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। वहीं चौटाला परिवार आपस में ही जुबानी जंग जारी है।

चाचा भतीजे की इस जुबानी जंग में दुष्यंत चौटाला (Duhsyant Chautala) ने अभय चौटाला को नॉन सीरियस पॉलिटिशियन बता दिया। इस बयान के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के उस मंसूबे को झटका लगा जिसमें उन्होंने चौटाला परिवार को एक करने की बात कही थी।

मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे दुष्यंत चौटाला से जब अभय चौटाला (Abhay Chautala) से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि क्या अभय सीरियस नेता है, उन्होंने इतनी बार झूठ बोलकर आरोप लगाया पर कभी साबित नहीं कर पाए।

दुष्यंत ने कहा कि आप लोग अभय को लेकर बिल्कुल भी सवाल न किया करें, ठीक वैसे ही जैसे राजकुमार सैनी (Rajkumar Saini) के बारे में चर्चा नहीं करते। सवालों के जवाब देते हुए उन्होंने वर्तमान भाजपा की सरकार को घेरा। दुष्यंत ने ईडी और सीबीआई को सरकार का तोता बता दिया।

सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जैसे ही किसी राज्य में चुनाव होते हैं भाजपा वहां के विपक्षी नेताओं के घर सीबीआई और ईडी भेज देती है। चुनावी तैयारियों को लेकर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हमारी पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, जनता का आशीर्वाद इसबार पार्टी के साथ है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story