Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिल्ली-NCR में उद्योगों के संचालन पर रोक, 8 नवंबर तक बंद रहेंगे

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के चलते उद्योगों पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा हरियाणा मुख्य सचिव ने क्रेशर, हॉट मिक्स प्लांट पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं।

दिल्ली-NCR के शहरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 8 नवंबर तक उद्योगों के संचालन पर रोक
X
वायु प्रदूषण

दिल्ली- एनसीआर के शहरों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आठ नवंबर तक उद्योगों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। हरियाणा मुख्य सचिव ने क्रेशर, हॉट मिक्स प्लांट पर भी रोक लगाने के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक उन उद्योगों के संचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है जो गैस से नहीं चलते हैं।


बता दें कि पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है। जिस वजह से 5 नवंबर 2019 की सुबह तक दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्य पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

पूरी सर्दियों की अवधि के दौरान पटाखे चलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। यह एक पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी है क्योंकि वायु प्रदूषण अब बेहद खतरनाक स्तर पर है। इसका प्रभाव विशेष रूप से बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा। दिल्ली एनसीआर में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी सुप्रीम कोर्ट के एक पैनल ने की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story