Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा : दिग्विजय चौटाला के बयान से संतुष्ट नहीं महिला आयोग, फिर हो सकते हैं तलब

हरियाणा की मशहूर डांसर और अब भाजपा की नेता सपना चौधरी को लेकर जननायक जनता दल के नेता दिग्विजय चौटाला का विवादित बयान उनके गले की फांस बन गया है। खबर है कि महिला आयोग ने उनके जवाब से असंतुष्टि जताई है।

हरियाणा : दिग्विजय चौटाला के बयान से संतुष्ट नहीं महिला आयोग, कर सकता है तलब
X
Digvijaya Chautala trouble after giving statement on Sapna Chaudhary women commission

हरियाणा की मशहूर डांसर और अब भाजपा की नेता सपना चौधरी को लेकर जननायक जनता दल के नेता दिग्विजय चौटाला का विवादित बयान उनके गले की फांस बन गया है। खबर है कि महिला आयोग ने उनके जवाब से असंतुष्टि जताई है।

प्रदेश की महिला आयोग की असंतुष्टि से ये साफ है कि उन्हें महिला आयोग के सामने पेश होकर सफाई देनी होगी। वहीं दूसरी तरह चौटाला अपने स्टैंड पर अभी भी कॉयम हैं उन्होंने कहा कि मैं बदलने वालों में नहीं हूं।

उन्होंने कहा कि मुझे भले लोग टारगेट करके महिला विरोधी घोषित करने में लगे रहे पर मैं आज भी कहता हूं कि सपना चौधरी की जो कला है वो अश्लील है। चौटाला ने कहा कि ये हमारी सभ्यता नहीं है। वह पॉलिटिकल लीडर बनकर हरियाणा को विजन देंगी इससे बुरा कुछ नहीं।

उनके बयान के बाद प्रदेश के खेल मंत्री अनिल विज ने कहा था कि चौटाला को सपना के सामने कान पकड़कर माफी मांगनी चाहिए। तमाम और नेताओं ने भी सपना के राजनीति में प्रवेश को लेकर बयान दिए हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story