Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा : देवर-भाभी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, हत्या के मामले में जेल में बंद था पति

हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार को जन शताब्दी एक्सप्रेस के आगे देवर-भाभी कूद गए। ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से दोनों ट्रेन के इंजन में फंसकर घिसटते चले गए। ट्रेन रुकने के बाद जब दोनों को बाहर निकाला गया तो महिला की मौत हो चुकी थी और युवक बुरी तरह से घायल था जो इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हरियाणा : देवर-भाभी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, हत्या के मामले में जेल में बंद था पति
X
Devar Bhabi Jumped In Front Of Train At Sonipat

हरियाणा के सोनीपत में मंगलवार को जन शताब्दी एक्सप्रेस के आगे देवर-भाभी कूद गए। ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से दोनों ट्रेन के इंजन में फंसकर घिसटते चले गए। ट्रेन रुकने के बाद जब दोनों को बाहर निकाला गया तो महिला की मौत हो चुकी थी और युवक बुरी तरह से घायल था जो इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र के पास सुबह 11 बजे सोनीपत से दिल्ली की तरफ जा रही जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सामने गोहाना के गढ़ी सराय गांव की नीरू और रोहित कूद गए। घटना की जानकारी होते ही जीआरपी मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक नीरू के भाई ने बताया कि नीरू का पति जितेंद्र हत्या के प्रयास के एक मामले में पिछले कई महीनों से जेल में बंद है जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहती थी। मृतका के दो बेटे नितिन और यश हैं।

जीआरपी एसएचओ रामफल ने बताया कि 19 वर्षीय मृतक रोहित 12वीं का छात्र था उसने महिला के साथ आत्महत्या क्यों कि ये जांच का विषय है। लड़के के परिजन भी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहे हैं।

ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने का ये पिछले दस दिन में दूसरा मामला है। इसके पहले 25 अगस्त को भी एक प्रेमी जोड़े ने राठधना स्टेशन के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story