डेरा हिंसा: देशद्रोह के आरोप में तीन गिरफ्तार
देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला और सिरसा में जमकर हिंसा हुई थी। पुलिस ने इस सिलसिले में देशद्रोह के आरोप में नरेश, पुनीत और अशोक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को अदालत ने बुधवार तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इन लोगों को अदालत लाने के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे।
इससे पहले, हरियाणा पुलिस ने दावा किया था कि उसने अंबाला में डेरा सच्चा सौदा के एक समर्थक के घर से 38 लाख रुपये बरामद किए हैं, जिसे कथित तौर पर हिंसा भड़काने के लिए इस्तेमाल किया जाना था।
पिछले हफ्ते पंचकुला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा डेरा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा समेत अन्य राज्यों में हिंसा भड़क गई थी। जिसमें कई लोगों की मौत हुई तो संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेरा समर्थकों की हिंसा में कुल 204 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। हरियाणा सरकार ये पूरी रकम डेरा की संपत्ति बेचकर वसूल करेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App