डेरा हमेशा से कानून का पालन करता रहा है: विपासना
5 अगस्त को हाईकोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा की तलाशी के आदेश दिए थे।

हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में आज पैरामिलिट्री और पुलिस जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सर्च ऑपरेशन शुरू होने से पहले डेरे की प्रवक्ता विपश्यना इंसान का बयान आया है। उन्होंने कहा कि डेरा हमेशा से कानून का पालन करता रहा है। हम लोगों से अपील करते हैं कि सभी समर्थक शांति बनाए रखें।
Dera has always followed law. Appeal followers to maintain peace: Vipassana Insan, Dera Spokesperson on search ops in Dera's Sirsa HQ pic.twitter.com/bJhAaSrzLJ
— ANI (@ANI) September 8, 2017
गौरतलब है कि 5 अगस्त को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से डेरा सच्चा सौदा की तलाशी के आदेश दिए जाने के बाद आज से यह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद से उनके डेरे में विभिन्न प्रकार की गैर कानूनी गतिविधि होने की बात सामने आ रही थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App