प्रद्युम्न हत्याकांड में रायन स्कूल मालिकों की याचिका खारिज, हो सकती है पिंटो परिवार की गिरफ्तारी
गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युमन की हत्या मामले में स्कूल मालिकों की मुश्किलें अब बढ़ने जा रही हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 Sep 2017 1:10 PM GMT
गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युमन की हत्या मामले में स्कूल मालिकों की मुश्किलें अब बढ़ने जा रही हैं। पंजाब व हरियाणा कोर्ट ने स्कूल मालिकों रायन पिंटो, ग्रेस पिंटो और फ्रांसिस पिंटो की अग्रिम जमानत की याचिका को खारिज कर दिया है।
Punjab & Haryana High Court refuses to stay the arrests of #Ryan Pinto, Grace Pinto & Francis Pinto #RyanInternationalSchool
— ANI (@ANI) September 20, 2017
इसके साथ ही इनकी गिरफ्तारी किसी भी समय हो सकती है। प्रद्युम्न हत्याकांड में रायन पिंटो, ग्रेस पिंटो और फ्रांसिस पिंटो ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए अग्रीम याचिका दायर की थी।
Punjab & Haryana High Court also issued a notice to Haryana Govt asking for a reply in the matter #RyanInternationalSchool
— ANI (@ANI) September 20, 2017
इसके साथी ही हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को इस मामले में जवाब दाखिल करने का भी आदेश दिया है। बता दें कि इस मामले में मुख्य आरोपी बस कंडक्टर अशोक अपने पहले के बयान से पलट गया है। स्कूल के दो अधिकारी इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story