कोर्ट कमिश्नर हाईकोर्ट को सौंपेंगे डेरा के सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट, जानें क्या मिला
सिरसा में डेरा मुख्यालय के लिए कोर्ट कमिश्नर के निगरानी में सर्च ऑपरेशन खत्म हो चुका है।

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सजा मिलने के बाद पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने सिरसा में डेरा मुख्यालय के लिए कोर्ट कमिश्नर के निगरानी में सर्च ऑपरेशन खत्म हो चुका है। सर्च ऑपरेशन के बारे में कोर्ट कमिश्नर ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सीलबंद लिफाफे भेज दिया है।
बता दें कि पिछले तीन दिनों से सर्च ऑपरेशन जारी था। आईटी एक्सपर्ट की टीम ने जांच की है। अंतिम दौर में डेरे के दो सेक्टरों में सर्च किया गया और रेस्टोरेंटों में भी तलाशी ली गई।
Search operation at Sirsa's Dera HQ completed. Court Commissioner will submit his report to Punjab & Haryana HC: Dy Director Satish Mehra pic.twitter.com/OVYQNqJ1fI
— ANI (@ANI) September 10, 2017
कोर्ट कमिश्नर ने कहा कि अभी तक 99 प्रतिशत सर्च ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है। डेरा में कंकालों के होने पर खुदाई करने के सवाल पर मेहरा ने कहा कि इसे लेकर अभी तक डेरा में खुदाई का काम शुरू नहीं हुआ है और आगे जरूरत पड़ी तो खुदाई का काम भी शुरू हो सकता है।
बताया जाता है कि इसमें कई सनसनीखेज जानकारियां मिली हैं। डेरा परिसर में बाजेका रोड पर पटाखा बनाने की फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ। तलाशी टीमों ने यहां पटाखे सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की।
SMS, internet and Railway services in Sirsa will resume from tomorrow: Deputy Director of Haryana PR Dept Satish Mehra pic.twitter.com/7RRs5jDfRV
— ANI (@ANI) September 10, 2017
इनके अलावा डेरा से खाली बक्से भी बरामद किये गये जिनमें एके47 रायफल मैगजीन रखी जाती हैं। सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री को लेकर अज्ञात फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इनके अलावा डेरा में चल रही चार आरा मशीनें भी पकड़ी गई हैं जिनमें से दो बिना लाईसेंस और मंजूरी के चल रहीं थीं। जिला वन अधिकारी रामचंद्र जांगड़ा ने बताया ये मशीनें सील कर दी गई हैं। डेरा में अवैध तौर पर सरकारी लकड़ी मिलने की बात भी सामने आई हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App