हरियाणा में कांग्रेस प्रवक्ता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने दागी एक बाद एक 10 गोलियां
हरियाणा में दिनदहाड़े कांग्रेस के प्रवक्ता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना बृहस्पतिवार सुबह की है। बदमाशों ने कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी को सीने पर कुल 10 गोलियां मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

हरियाणा के फरीदाबाद में बेखौफ बदमाशों ने आज कांग्रेस के प्रवक्ता विकास चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने विकास चौधरी के सीनें में एक के बाद एक कुल 10 गोलियां मारी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
#UPDATE Congress leader Vikas Chaudhary has succumbed to injuries https://t.co/H6ZSDNJpnr
— ANI (@ANI) 27 June 2019
बताया जा रहा कि सुबह विकास अपनी गाड़ी से जिम जा रहे थे तभी कार से आए दो हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद वह फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही हमलावरों की तलाश में जुटी है।
बदमाशों को पकड़ने के लिए प्रशासन घेराबंदी कर रहा है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद पता चला कि बदमाश सफेद रंग की एसएक्स-4 गाड़ी से आए थे। पुलिस की टीम कार और बदमाशों की तलाश में जगह जगह छापेमारी शुरू कर दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App