दो सवारी टैंपो के बीच हुई टक्कर, यूपी निवासी युवक की मौत
गन्नौर में दो सवारी टैंपों की बीच टक्कर हो गई। जिसमें 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जबकि कई सवारियां घायल हुई हैं।

गन्नौर। मंगलवार की शाम को बेगा रोड पर रोशनपुर गांव के समीप तेज गति से दतौली की तरफ से आ रहे टेंपो चालक ने गन्नौर की तरफ से जा रहे टेंपो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि गन्नौर की तरफ से आ रहे हो आटो में सवार 16 वर्षीय युवक की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को गंभीर हालत में गन्नौर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया। जहां युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
पुलिस को मिली शिकायत में यूपी निवासी रमेश ने बताया कि वह करीब 12 साल से बेगा रोड पर फार्म हाउस में मजदूरी करता है । मंगलवार की शाम को उसका 16 वर्षीय बेटा राम लखन बाजार में सामान लेने के लिए ऑटो में बैठ कर गया था । जब वह ऑटो में बैठ कर वापिस आ रहा था तो रोशनपुर गांव के समीप दतौली की तरफ से आ रहे ऑटो चालक ने जिस आटो में उसका बेटा बेटा हुआ था उसमें सीधी टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जब लोगों ने शोर मचाया तो वे आटो के समीप पहुंचे और देखा कि उसका बेटा राम लखन गंभीर रूप से घायल था । उसके बाद वह प्राइवेट वाहन की व्यवस्था करके उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गन्नौर में लेकर गया। जहां उपचार के दौरान उसके बेटे ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल भेजा । जांच अधिकारी एसआई सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक युवक के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सामान्य अस्पताल में रखवा दिया। ऑटो के नंबरों के आधार पर पुलिस चालक का पता कर शीघ्र गिरफ्तार कर लेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App