Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हरियाणा : शहरी इलाकों के हर निकाय में होगा सेप्टिक प्रबंधन, सीएम ने दी मंजूरी

हरियाणा को साफ और स्वच्छ रखने के लिए शहरी इलाकों के घरों में बनाए गए सेप्टिक टैंक को खाली करने से लेकर उसे उचित स्थान तक पहुंचाने को लेकर सभी निकाय क्षेत्रों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मंजूरी मिल गई है।

विधानसभा चुनाव से पहले 138 करोड़ रुपये में सुधारी जाएंगी हरियाणा की सड़के
X
Haryana 138.33 crores approved improved roads before assembly elections

हरियाणा को साफ और स्वच्छ रखने के लिए शहरी इलाकों के घरों में बनाए गए सेप्टिक टैंक को खाली करने से लेकर उसे उचित स्थान तक पहुंचाने को लेकर सभी निकाय क्षेत्रों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की मंजूरी मिल गई है।

पिछले काफी समय से घरों के सेप्टिक टैंको से वेस्ट निकालकर किसी खाली जगह में डाल दिया जाता था जिससे बीमारी फैलने का का खतरा रहता था। साथ ही हवा प्रदूषित हो रही थी। ऐसा इसलिए हो रहा था क्योंकि अभी तक इसको लेकर कोई नियम नही था।

गुरुग्राम की तरह अब हरियाणा के शहरी इलाकों में सेप्टिक प्रबंधन में पालिका स्तर पर व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी व्यक्ति सेप्टिक वेस्ट को खाली स्थानों पर न फेंके।

शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री ने राज्य के हर शहरी क्षेत्र को सेप्टिक प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द ही इसे लेकर काम शुरू किया जाएगा और पर्यावरण के प्रदूषण को कम करने की कोशिश की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story