प्रद्युम्न हत्याकांड को लेकर बोले सीएम खट्टर, जैसा पिता चाहें वैसा हो
प्रद्युम्न की हत्या मामले की सीबीआई से जांच कराने की उनके पिता की याचिका पर सुनवाई होगी।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 11 Sep 2017 1:32 PM GMT
रयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई हत्या मामले को लेकर एक बार फिर राज्य सरकार ने अपनी मंसा लोगों के सामने रखी है। शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के बाद अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ा फैसला लिया है।
Haryana CM Manohar Lal Khattar spoke to Varun Thakur, father of #Pradyuman, today, assuring him of a CBI investigation
— ANI (@ANI) September 11, 2017
सीएम खट्टर ने कहा है कि रयान स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड को लेकर उसके पिता जिस भी तरह की जांच करवाना चाहते हों, वैसी ही जांच हो। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि सरकार सीबीआई जांच को भी तैयार है।
He also talked to Harayna CM ML Khattar requesting him to meet grieving family.CM Khattar assured him of that, ensuring impartial&fast probe
— ANI (@ANI) September 11, 2017
फिलहाल प्रद्युम्न की हत्या मामले की एसआईटी भी जांच कर रही है। और प्रद्युम्न के पिता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दाखिल की है। जिसकी सुनवाई आज होनी है। याचिका में कहा है कि देश के सभी स्कूलों के मैनेजमेंट की जवाबदेही, देनदारी और जिम्मेदारी तय की जाए। ताकि भविष्य में ऐसा ना हो।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story