कैप्टन अभिमन्यु के पत्र पर मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी, अपनी कार में चल सकेंगे प्रदेश के मंत्री!
हरियाणा प्रदेश के मंत्री अब निजी कार में चल सकेंगे।

X
haribhoomi.comCreated On: 6 July 2015 12:00 AM GMT
चंडीगढ़. प्रदेश के मंत्री अब निजी कार में चल सकेंगे। उन्हें सरकारी कार में चलने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए उन्हें 15 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से पेट्रोल या डीजल की प्रतिपूर्ति सरकार करेगी। यह फैसला वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की एक चिट्ठी पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किया है। अभी सैद्धांतिक फैसला हुआ है। औपचारिक अधिसूचना अभी जारी होनी है।
इसे भी पढ़ें:- सीएम मनोहरलाल का ऐलान, रेवाड़ी के मनेठी में बनेगा AIIMS
हरिभूमि को मिली जानकारी के मुताबिक कैप्टन अभिमन्यु ने सीएम को पिछले दिनों पत्र लिखा था कि उन्हें निजी कार प्रयोग करने की इजाजत दी जाए और फ्यूल की प्रतिपूर्ति सरकार कर दे। यह भी लिखा था कि बेशक कार चालक सरकारी हो। मंत्री के पत्र पर मुख्यमंत्री ने गौर किया। मुख्य सचिव डीएस ढेसी के साथ चर्चा की। चर्चा के बाद सैद्धांतिक फैसला किया कि जो मंत्री अपनी कार का प्रयोग करना चाहते हैं, वे कर सकते हैं। अपनी कार के प्रयोग के एवज में 15 रुपये प्रति किमी की दर से फ्यूल चार्ज मिलेगा। मंत्री अपना निजी चालक भी रख सकते हैं। मगर चालक और कार की रिपेयर एंड मेंटीनेंस प्रति महीना 20,000 रुपये ही मिलेगा। कार चलाने की दूरी सीमा में नहीं बांधी है।
फरीदाबाद के भाजपा विधायक विपुल गोयल ने एक दिन वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु से आग्रह किया था कि जिन मंत्रियों के पास निजी महंगी कार हैं, उन्हें उसमें चलने की इजाजत दिलवाने का इंतजाम करना चाहिए। महंगी कारें सुरक्षा की दृष्टि से सही होती हैं। गोयल ने तो मजाक में यह भी कह दिया था कि मंत्रियों की सस्ती कार के कारण उन्हें भी इनोवा में चलना पड़ता है क्योंकि लोग यह न कह सकें कि मंत्री सस्ती कार में चलते हैं और विधायक महंगी में चलते हैं।
इसे भी पढ़ें:- कैप्टन अभिमन्यु ने लॉन्च किया ई-विश्लेषक सॉफ्टवेयर, सरकारी कामों में निभाएगा अहम भूमिका
पंजाब में भी मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव निजी कार का इस्तेमाल करते हैं। पहले उन्हें भी 15 रुपये प्रति किमी फ्यूल की प्रतिपूर्ति होती थी मगर अभी हाल में यह सीमा बढ़ाकर 18 रुपये प्रति किमी कर दी गई है। आरटीआई में मंत्रियों व सीपीएस की प्रति दिन कार चलाने की दूरी 300 किमी है।
इसे भी पढ़ें:- भारतीय युद्ध टैंक 'अर्जुन' का दिवाना हुआ चीन, जमकर की तारीफ
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story