सीएलयू सीडी मामला: हाईकोर्ट की शरण में पांच पूर्व कांग्रेसी विधायक
मामले में याचिका दाखिल करते हुए विधायकों ने कहा कि लोकायुक्त का फैसला सही नहीं है ऐसे में इसपर रोक लगाई जाए।

X
haribhoomi.comCreated On: 24 Dec 2015 12:00 AM GMT
चंडीगढ. पूर्व की हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान सीडी कांड में फंसे कांग्रेस के पांच पूर्व विधायकों ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए लोकायुक्त प्रीतमपाल के एफआईआर दर्ज करने के आदेशों को चुनौती दी है।
ये भी पढ़ें: झटका: सरपंच बनने का सपना अब रह गया 'सपना', लाखों के खर्च पर भी फिरा पानी
मामले में याचिका दाखिल करते हुए विधायकों ने कहा कि लोकायुक्त का फैसला सही नहीं है ऐसे में इसपर रोक लगाई जाए। जस्टिस एचएस सिद्धू ने मामले में सुनवाई को वीरवार को जारी रखने का आदेश दिया। मामले में पूर्व विधायकों की ओर से याचिका दाखिल करते हुए कहा गया कि पूर्व की हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान इनेलो ने एक सीडी जारी की थी। इस सीडी में यह दिखाया गया था कि सीएलयू करवाने की एवज में वे लोगों से पैसे की मांग कर रहें हैं।
इस मामले में शिकायत लोकायुक्त के पास लंबित थी। हाल ही में लोकायुक्त ने उनके खिलाफ फैसला सुनाते हुए सभी पांच विधायकों राव नरेंदर, विनोद भयाना, नरेश सेलवाल, जरनैल सिंह, रामनिवास घोड़ेला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे।
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story