प्रद्युम्न की हत्या पर CBSE सख्त, स्कूल से 2 दिन में मांगी रिपोर्ट
सभी अभिभावक स्कूल प्रशासन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं।

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या के बाद जारी गतिरोध के बीच सीबीएसई ने 2 दिन के अंदर स्कूल से रिपोर्ट मांगी है।
इसके लिए सीबीएसई ने 2 सदस्यीय समिति बनाई है और स्कूल प्रबंधन से 2 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने के लिए कहा है।
आपको बता दें कि 7 साल के मासूम प्रद्युम्न की हत्या के बाद से ही स्कूल में पढ़ने वाले अन्य स्टूडेंट के मात-पिता भी गुस्से में हैं। सभी अभिभावक स्कूल प्रशासन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
बता दें कि आरोपी 42 वर्षीय बस कंडक्टर अशोक कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बाथरूम में कुछ गलत काम कर रहा था और तभी बच्चा प्रद्युमन बाथरूम में आ गया। इसके बाद उसने बच्चे की हत्या कर दी।
यह घटना सुबह 7.45 से 8 बजे के बीच हुई। घटना रायन इंटरनेशनल स्कूल के भोंडसी कैंपस की है।
गौरतलब है कि बच्चे की ड्रेस पर मिला सीमन पुलिस ने कहा कि वह इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या कंडक्टर अशोक कुमार ने बच्चे के साथ किसी तरह का यौन उत्पीड़ने करने की भी कोशिश की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App