आखिरकार CBI ने शुरू की प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच
सीबीआई की टीम नए सिरे से फॉरेंसिक जांच कराएगी।

हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 वर्षीय स्टूडेंट प्रद्युम्न हत्याकांड की केस सीबीआई ने दर्ज कर लिया। इसके साथ ही इस केस की जांच आगे सीबीआई करेगी।
सीबीआई ने गुरुग्राम के भोंडसी पुलिस थाने में 8 सितंबर को दर्ज एफआईआर संख्या 250 के मामले को औपचारिक रूप से अपने हाथ में ले लिया है। यह एफआईआर हत्या, आर्म्स एक्ट, पोक्सो कानून धाराओं के तहत दर्ज किया गया है।
सीबीआई की टीम शुक्रवार की रात ही गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल पहुंच चुकी है। सीबीआई की टीम उस स्थान का नए सिरे से फॉरेंसिक जांच करवाएगी।
CBI team arrived at #Gurugram police commissioner's office. CBI has registered a case in murder of #Pradyuman at Ryan Intl School. pic.twitter.com/uqJesHqzWR
— ANI (@ANI) September 22, 2017
इससे पहले केंद्र सरकार ने राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार की अनुशंसा पर इस हत्याकांड की जांच सीबीआई को देने की अधिसूचना जारी की थी।
वहीं गुरुवार को प्रद्युम्न के पिता के वकील ने कहा था कि यदि सीबीआई की जांच शनिवार तक शुरू नहीं हुई, तो बरुण ठाकुर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
गौरतलब है कि 8 सितंबर की सुबह स्कूल के शौचालय में प्रद्यु्म्न की स्कूल के ही बस संचालक ने गला रेतकर हत्या कर दी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App