पूर्व सीएम हुड्डा के खिलाफ CBI कोर्ट में चार्जशीट दायर, किसानों से छीनी 1500 करोड़ की जमीनें
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो यानि सीबीआई ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सहित 34 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर यह केस किसानों की जमीन हड़पने के लिए दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ेंः कासगंज हिंसा पर बोले SP नेता, घर में घुसकर की मुसलमानों से मारपीट- पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
सीबीआई ने यह केस पंचकुला की अदालत में दर्ज किया है। हुड्डा सहित 34 लोगों पर गुरुग्राम के किसानों से 1500 करोड़ रुपए की जमीन अधिग्रहण करने का आरोप लगा है।
Central Bureau of Investigation has filed charge-sheet against former Haryana CM BS Hooda and 33 others in Panchkula court in connection to a land acquisition scam causing loss of around Rs 1500 crore to farmers of Gurugram.
— ANI (@ANI) February 2, 2018
कांग्रेस की तत्कालीन हुड्डा सरकार के कार्यकाल के दौरान करीब 900 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर उसे बिल्डर्स को औने-पौने दाम पर बेचने का आरोप है। इस मामले को 17 सितंबर 2015 को खट्टर सरकार ने सीबीआई को सौंपा था।
900 एकड़ जमीन पर किया कब्जा
हरियाणा में कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान निजी बिल्डरों ने हरियाणा सरकार के अज्ञात लोगों के साथ मिलीभगत कर गुड़गांव जिले में मानसेर, नौरंगपुर और लखनौला गांवों के किसानों और भूस्वामियों को सरकार द्वारा अधिग्रहण का भय दिखाकर उनकी करीब 900 एकड़ जमीन औने-पौने दाम पर खरीद ली थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App