हथियार के दम पर बिजली निगम कर्मी से नकदी छीनी
बिजली खराब होने की शिकायत पर ठीक करने गया था कर्मी तभी छिनैती हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोनीपत के सदर थाना क्षेत्र के राठधाना रोड पर हथियार के बल पर बिजली निगम कर्मी से एक हजार रुपये की नकदी छीनने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने मामले को लेकर उच्च अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारी ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके का मुआयना कर इस संबंध में तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
उप मंडल अधिकारी सौरभ ने बताया कि राठधाना सड़क मार्ग स्थित एक्सप्रेस सिटी में बिजली खराब होने की शिकायत मिली थी। जिसे ठीक करने के लिए बलबीर सिंह कर्मचारी को भेजा गया। वह अपनी मोपेड पर सवार होकर खराब बिजली ठीक करने के लिए चला गया।
राठधाना सड़क मार्ग पर तीन युवकों ने मोपेड को रूकवा लिया। उसके बाद बलबीर से हथियार के बल पर एक हजार रुपये की नकदी छीन ली। आरोपितों ने उसकी मोपेट के चाबी छीनकर फेंक दिया। उसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। कर्मचारी ने मामले को लेकर उन्हें अवगत करवाया। उसके बाद पुलिस का शिकायत दी।
हथियार के बल पर नकदी छीनने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप की शिकायत मिली है। तीन युवकों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है। इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपितों को काबू कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App