Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सरकार की नीतियों से जनता को मिल रहा सीधा लाभ, फिर से बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार : कैप्टन अभिमन्यु

आगामी विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम भले ही अभी जारी नहीं हुआ है पर पार्टियां चुनावी समर में उतर चुकी हैं। प्रदेश की सत्ता में आसीन भाजपा सरकार के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु हिसार का दौरा किया, जहां उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को एकतरफा समर्थन मिल रहा है।

सरकार की नीतियों से जनता को मिल रहा सीधा रहा लाभ, फिर से बनेगी पूर्ण बहुमत की सरकार : कैप्टन अभिमन्यु
X
Captain Abhimanyu said haryana people full support bjp rebuild with heavy majority

आगामी विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम भले ही अभी जारी नहीं हुआ है पर पार्टियां चुनावी समर में उतर चुकी हैं। प्रदेश की सत्ता में आसीन भाजपा सरकार के वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु हिसार का दौरा किया, जहां उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी को एकतरफा समर्थन मिल रहा है।

हिसार के नारनौंद में पहुंचे वित्त मंत्री का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। वित्त मंत्री ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़कर दोबारा प्रदेश में सरकार बनाएगी। सरकार की जनहितैषी योजनाओं ने जनता को सीधा लाभ पहुंचाया है।

कैप्टन अभिमन्यु ने विपक्षी पार्टियों की जमकर लताड़ लगाई। भूपेंद्र हुड्डा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब एक दलित और युवा प्रदेश अध्यक्ष को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। साथ ही पार्टी के अन्दर चल रही अन्तर्कलह को लेकर भी उन्होंने हुड्डा को निशाने पर लिया।

वित्त मंत्री ने प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर और पीएम मोदी की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के विकास के लिए काम किया। यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेने वालों में वो लोग भी हैं जो कभी विरोधी पार्टियों के लिए झंडे उठाकर चलते थे।

जलघर निर्माण को लेकर कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि गांव बास में 6 करोड़ से नया जलघर बनाने का टेंडर लगा हुआ है, इसके पास होते ही इसपर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 3600 गांवों में इस समय 24 घंटे बिजली दी जा रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story