भाजपा ने जारी की 43 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची, नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु होंगे प्रत्याशी
पहली सूची में पार्टी ने कुल सात महिला उम्मीदवारों को मौका दिया है वहीं 11 सीट युवाओं के लिए रखा गया है।

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार देर रात हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए अपने 43 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। इनमें नारनौंद से कैप्टन अभिमन्यु, पंचकूला से ज्ञान चंद गुप्ता, नारायणगढ़ से नायाब सैनी, अंबाला कैंट से अनिल विज, साढ़ौरा से बलवंत सिंह, जगाधरी से कंवरपाल गुर्जर, रादौर से श्याम सिंह राणा, लाडवा से पवन सैनी, शाहाबाद से कृष्ण बेदी, गुहला से कुलवंत बाजीगर, करनाल से मनोहर लाल खट्टर, असंध से बख्शीश सिंह विर्क, पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा, इसराना से कृष्ण पंवार, राई से कृष्णा गहलावत, खरखौदा से कुलदीप काकरान, सोनीपत से कविता जैन, उचाना से प्रेमलता, टोहाना से सुभाष बराला, रानियां से जगदीश नेहरा, सिरसा से सुनीता सेतिया, हांसी से प्रो. छत्तरपाल सिंह, बरवाला से सुरेन्द्र पुनियां, हिसार से डॉ. कमल गुप्ता, नलवा से मास्टर हरि सिंह, दादरी से सोमबीर सांगवान, भिवानी से घनश्याम सर्राफ, महम से शमशेर खरकड़ा, गढ़ी-सांपला-किलोई से धर्मबीर हुड्डा, बहादुरगढ़ से नरेश कौशिक, बादली से ओमप्रकाश धनखड़, अटेली से संतोष यादव, महेन्द्रगढ़ से रामबिलास शर्मा, नारनौल से ओमप्रकाश यादव, बावल से बनवारी लाल, पटौली से बिमला चौधरी, बादशापुर से राव नरवीर सिंह, गुड़गांव से उमेश अग्रवाल, हथीन से हर्ष कुमार, पलवल से दीपक मंगला, पृथला से नैनपाल रावत, बड़खल से सीमा त्रिखा, बल्लभगढ़ से मूलचंद शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, इस बार के चुनाव में अहम फैक्टर-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App