हरियाणा: सोशल मीडिया पर कॉमेंट को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की पिटाई
हरियाणा के फतेहाबाद में सोशल मीडिया पर कॉमेंट करने पर कुछ लोगों और बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गणेश शैनी के बीच झगड़ा शुरु हो गया। देखते-देखते यह मामला मारपीट पर पहुंच गया।

हरियाणा के फतेहाबाद में सोशल मीडिया पर कॉमेंट करने पर कुछ लोगों और बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गणेश शैनी के बीच झगड़ा शुरु हो गया। देखते-देखते यह मामला मारपीट पर पहुंच गया।
इस दौरान कुछ लोगों ने गणेश शैनी की जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में एक महिला समेत तीन लोग घायल भी हो गए। घायलों को गांव के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि मारपीट का विडियो शनिवार को वायरल हो गया था। वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की पूछताछ में एक पक्ष सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि गणेश सैनी ने मुझे सोशल मीडिया पर गलत शब्दों का उपयोग किया था।
लेकिन जब मैंने उनका जवाब उसी के भाषा में दिया तो वह तैश में आ गए और मेरी दुकान पर आकर झगड़ा करने लगा। लोगों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह माना नहीं।
वहीं बीजेपी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष गणेश सैनी ने कहा सुरेन्द्र कुमार आप की पार्टी से जुड़े हैं। उसने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र शब्दों इस्तेमाल किया था। नरेन्द्र मोदी जैसे सम्मानित व्यक्ति के बारे में ऐसा लिखना अशोभनीय है। फतेहाबाद के थाना शहर प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों की तरफ से शिकायतें मिली हैं और दोनों पक्षों ने कुछ समय मांगा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Vipin Yadav
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।