बाइक सवार युवकों ने महिला से झपटा 50 हजार रुपयों से भरा बैग
हुडा सेक्टर-17 निवासी दविंद्र पाल ने शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी अमिता रात करीब साढे़ नौ बजे मार्किट में जा रही थी। पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आए।

यमुनानगर के हुडा सेक्टर-17 में देर शाम बाइक सवार युवकों ने महिला से 50 हजार रुपये से भरा पर्स झपट लिया। पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुडा सेक्टर-17 निवासी दविंद्र पाल ने शहर जगाधरी पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी अमिता रात करीब साढे़ नौ बजे मार्किट में जा रही थी। पीछे से बाइक पर सवार होकर दो युवक आए।
आरोपितों ने आते ही उसकी पत्नी के हाथ से पर्स झपट लिया और मौके से फरार हो गए। उसकी पत्नी के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने उनका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपित भागने में कामयाब हो गए।
उसने बताया कि उसकी पत्नी के पर्स में करीब 50 हजार रुपये थे। उसकी पत्नी ने घटना के बारे बताया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App