बवानीखेड़ा में चलती गाड़ी बनी आग का गोला, शॉर्ट सर्किट से लगी आग
चोरटापुर की ढाणी केसला में महिंद्रा गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से गाड़ी आग में लग गई। देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जल गई।

X
faiyazCreated On: 3 Dec 2019 3:46 AM GMT
गांव चोरटापुर की ढाणी केसला में महिंद्रा गाड़ी में शॉर्ट सर्किट होने से गाड़ी आग में लग गई। देखते ही देखते गाड़ी पूरी तरह से जल गई। सूचना मिलने के 20 मिनट बाद हांसी से दमकल विभाग की गाड़ी ने आकर आग बुझाई परंतु जब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
ढाणी केसला निवासी सुरजीत ने बताया कि वह अपने खेत से गांव चोरटापुर की ढाणी केसला के खेतों में रहता है। वो ढाणी अपने खेतों से गांव में गया था। थोडी देर बाद देखा तो उसकी गाड़ी में से धुआं निकल रहा था और देखते ही देखते आग लग गई। इसकी सूचना हांसी में दमकल विभाग को दी जिस पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने की कोशिश की परंतु गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story