पांच अरब में बेच दिए पहाड़, 17 कंपिनयों ने लगाई बोली
भिवानी-महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले की पत्थर खदानों की नीलामी के लिए बोली लगवाई गई।

X
haribhoomi.comCreated On: 31 Dec 2013 12:00 AM GMT
भिवानी. अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को भिवानी-महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले की पत्थर खदानों की नीलामी के लिए बोली लगवाई गई, जिसमें देशभर से आई 17 माइनिंग कम्पनियों ने भाग लिया।
लघु सचिवालय परिसर में सोमवार को पहाड़ खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। जिला भिवानी के कलाली, कलियाणा, खेड़ी बत्तर, मेहड़ा, अटेलाकलां, पिचोपाकलां और डाडम तथा जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल, बखरीजा, अमरपुर जौरासी, उसमापुर, राजावास, रेवाड़ी जिले के माजरा, मनेठी पहाड़ों के लिए माईनिंग कम्पनियों ने आरक्षित मूल्य से बढ़कर बोलियां लगाई। समाचार लिखे जाने तक 13 में से 8 पहाड़ खदानों की बोली प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। प्लाट नम्बर एक कलाली व कलियाणा पहाड़ की बोली 32 करोड़ 45 लाख, कलियाणा प्लाट नम्बर दो की बोली 36 करोड़, प्लाट नम्बर तीन खेड़ीबत्तर व मेहड़ा की नीलामी 87 करोड़ रूपये में की गई। अटेलाकलां का पहाड़ 16 करोड़ 60 लाख रुपये, पिचोपाकलां प्लाट नम्बर एक 26 करोड़ रूपये, पिचोपाकलां प्लाट नम्बर दो 23 करोड़ 50 लाख रुपये तथा डाडम की बोली 115 करोड़ रुपये लगाई गई। महेंद्रगढ़ जिले के बखरीजा क्षेत्र की पहाड़ खदानों को 130 करोड़ रुपये की बोली पर छोड़ा गया। इस अवसर पर स्टेट माईनिंग इंजीनियर प्रवेश कुमार शर्मा, पुलिस उप-अधीक्षक अमित भाटिया, उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त डीएस दहिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान बोली प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
लघु सचिवालय परिसर में सोमवार को पहाड़ खदानों की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। जिला भिवानी के कलाली, कलियाणा, खेड़ी बत्तर, मेहड़ा, अटेलाकलां, पिचोपाकलां और डाडम तथा जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल, बखरीजा, अमरपुर जौरासी, उसमापुर, राजावास, रेवाड़ी जिले के माजरा, मनेठी पहाड़ों के लिए माईनिंग कम्पनियों ने आरक्षित मूल्य से बढ़कर बोलियां लगाई। समाचार लिखे जाने तक 13 में से 8 पहाड़ खदानों की बोली प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी। प्लाट नम्बर एक कलाली व कलियाणा पहाड़ की बोली 32 करोड़ 45 लाख, कलियाणा प्लाट नम्बर दो की बोली 36 करोड़, प्लाट नम्बर तीन खेड़ीबत्तर व मेहड़ा की नीलामी 87 करोड़ रूपये में की गई। अटेलाकलां का पहाड़ 16 करोड़ 60 लाख रुपये, पिचोपाकलां प्लाट नम्बर एक 26 करोड़ रूपये, पिचोपाकलां प्लाट नम्बर दो 23 करोड़ 50 लाख रुपये तथा डाडम की बोली 115 करोड़ रुपये लगाई गई। महेंद्रगढ़ जिले के बखरीजा क्षेत्र की पहाड़ खदानों को 130 करोड़ रुपये की बोली पर छोड़ा गया। इस अवसर पर स्टेट माईनिंग इंजीनियर प्रवेश कुमार शर्मा, पुलिस उप-अधीक्षक अमित भाटिया, उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त डीएस दहिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान बोली प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए थे।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को- फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story