Video: केजरीवाल की रैली में बुलाए गए ''दिहाड़ी मजदूर'', पैसा-खाना न मिलने पर मजदूरों ने किया AAP के खिलाफ विरोध
हरियाणा के हिसार में आम आदमी पार्टी पर मजदूरों ने आरोप लगाया है। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरवाल की रैली के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हमें दिहाड़ी और खाना देने की बात कर बुलाया था, लेकिन रैली खत्म होने के बाद अपनी बात से मुकर गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 26 March 2018 11:44 AM GMT
हरियाणा के हिसार में आम आदमी पार्टी पर मजदूरों ने आरोप लगाया है। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरवाल की रैली के लिए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हमें दिहाड़ी और खाना देने की बात कर बुलाया था, लेकिन रैली खत्म होने के बाद अपनी बात से मुकर गए।
इसे भी पढ़ेंः महाराष्ट्र: किसानों ने राज्यपाल और एसडीओ को लिखा खत, मांगी इच्छामृत्यु
मजदूरों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के नेताओं हमें 350 रुपए दिहाड़ी देने के साथ-साथ खाना देने की शर्त पर अरविंद केजरीवाल की रैली में शामिल होने के लिए बुलाया था। लेकिन मजदूरों का न तो खाना दिया गया और न ही दिहाड़ी।
#WATCH Labourers allege that they were promised Rs 350 each and food, to be present at Aam Aadmi Party chief Arvind Kejriwal's public rally in Haryana's Hisar yesterday but they neither got money nor food. pic.twitter.com/Qw9IJhp34w
— ANI (@ANI) March 26, 2018
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली रविवार को हरियाणा के हिसार में हुई थी। रैली खत्म होने के बाद जब मजदूरों ने अपनी दिहाड़ी मांगी तो आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इन्हें दिहाड़ी के लिए अगले दिन आने के लिए कहा।
केजरीवाल और आप के खिलाफ मजदूरों को विरोध
अगले दिन यानि आज जब मजदूर दिहाड़ी लेने गए तो पार्टी के नेताओं ने इन्हें दिहाड़ी देने से मना कर दिया। इससे मजदूर नराज हो गए और आम आदमी पार्टी के खिलाफ विरोध जता रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story